यह कंपनी का Mi Mix सीरीज का पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसके इन-डिस्प्ले कैमरा दिखाई देगा। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के आपेक्षित फीचरों पर:
Xiaomi Mi Mix 4 के फीचर
अभी के लिए कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है लेकिन अफवाहों का बाज़ार डिवाइस को लेकर काफी गर्म है। तो अगर अफवाहों की माने तो फोन में आपको इस डिवाइस में इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन चीनी सर्टिफिकेशन TENAA पर भी देखा गया है। साथ ही आपको बेक साइड भी एक सेकंड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। टिपस्टर के अनुसार Mi Mix 4 में सामने की तरफ 6.67-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888+ चिपसेट मिलेगी जो 12GB तक के रैम ऑप्शन के साथ फोन में इस्तेमाल की जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर 50MP Samsung GN1 सेंसर उपयोग में लाया जा सकता है। जबकि पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ शामिल की जा सकती है। अभी के लिए फोन के लांच में 1 हफ्ते का समय है तो लांच इवेंट तक आपको फोन से जुडी और भी जानकारी हम देने रहेंगे तब तक बने रहिए हमारे साथ और लेटेस्ट न्यूज अपडेट, गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google News, Facebook, Instagram और Twitter पर फॉलो करें।
Δ