ये पढ़ें: Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ भारत में पहला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ

Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Flip 4 कीमतें

Samsung Galaxy Z Fold 4 को तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमतें $1,799.99 से शुरू हैं। वहीँ Galaxy Z Flip 4 को भी आप तीन स्टोरेज वैरिएंट में $999.99 की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Galaxy Z Fold 4 12GB + 256GB – €1,800 (लगभग 1,43,284 रूपए) Galaxy Z Fold 4 12GB + 512GB – €1,920 (लगभग 1,56,926 रूपए)Galaxy Z Fold 4 12GB + 1TB – €2,160 (लगभग 1,76,577 रूपए)Galaxy Z Flip 4 8GB + 128GB – $999.99 (लगभग 79,116 रूपए)Galaxy Z Flip 4 8GB + 256GB – $1099.98 (लगभग 87,105 रूपए)Galaxy Z Flip 4 8GB + 512GB – $1179.99 (लगभग 93,440 रूपए)

Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Flip 4 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Z Fold 4, देखने में पिछले साल के Fold 3 जैसा ही है। हालांकि इस बार बेज़ेल पतले होने के कारण स्क्रीन आपको और बेहतर लगेगी। वहीँ Fold 4 का वज़न भी इसके प्रेडेसर के मुकाबले 8 ग्राम कम है। साथ ही ये Fold 3 (खुलने पर 6.4mm और फोल्ड में 16mm) के मुकाबले स्लिम भी है। खुलने पर इस नए फोल्डेबल फ़ोन की थिकनेस 6.3mm और फोल्ड करने पर 15.8mm है। इसमें मुख्य अंतर कैमरा और चिपसेट का ही है। Galaxy Z Fold 4 में आपको 50MP का मुख्य रियर कैमरा बेहतर EIS और OIS के साथ, सेकेंडरी 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस रियर पैनल पर नज़र आएगा। ये पढ़ें: वो घड़ी आ गयी ! भारत के इन 13 शहरों में सबसे पहले शुरू होगा 5G नेटवर्क इस स्मार्टफोन में मुख्य डिस्प्ले 7.6-इंच की है। ये डायनामिक AMOLED स्क्रीन QXGA+ (2176 x 1812 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन) और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है। साथ ही यहां 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट भी है। इस स्क्रीन को फोल्ड करने पर बाहर 6.2-इंच की HD+ कवर डिस्प्ले भी है और ये 10MP पंच-होल सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगी। वहीँ अंदर की डिस्प्ले में 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा फिट किया गया है। फ़ोन में स्क्रीन और रियर पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा भी मौजूद है। और इन दोनों के बीच आर्मर एल्युमिनियम का फ्रेम है। फ़ोन IPX8 सर्टिफिकेशन के साथ वाटर रेजिस्टेंस भी है। साथ ही दोनों Z Fold 4 और Flip 4 2,00,000 बार तक फोल्ड होने के लिए सर्टिफाइड (प्रामाणिकता प्राप्त) भी हैं। इस स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी है, जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। हालांकि फ़ोन में कैमरा, कुछ अन्य फ़ीचर पहले से बेहतर हैं, चिपसेट भी पावरफुल है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग में Samsung ने कुछ नहीं बदला। हालांकि यहां एक और ख़ास चीज़ है S-Pen सपोर्ट, जिसके साथ ये फ़ोन Samsung Note सीरीज़ के फैन्स की पसंद भी बन सकता है।
ये पढ़ें: 2022 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

Galaxy Z Flip 4 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में भी अपने प्रेडेसर की तरह 6.7-इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले ही है। ये स्क्रीन 1080 x 2640 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आएगी। वहीँ फोल्ड करने पर बाहर की तरफ 1.9-इंच की सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले होगी। इसकी हिन्ज भी पिछले साल के फ्लिप के मुकाबले स्लिम है।
Galaxy Z Flip 4 में 12 MP का प्राइमरी रियर कैमरा, f/1.8 अपर्चर, ड्यूल पिक्सल PDAF, OIS के साथ मौजूद है, जो हमने Galaxy S21 और Fold 3 में देखा है। जबकि सेकेंडरी 12 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा Flip 3 जैसा ही है, जो f/2.2 अपर्चर, 123˚ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा। इस बार इस फ़ोन में 3700mAh की बैटरी है, जो प्रेडेसर के मुकाबले बड़ी है। साथ ही यहां 25W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
इन दोनों स्मार्टफोनों को लेटेस्ट Qualcomm चिपसेट Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ रिलीज़ किया जायेगा। दोनों में Android 12 आधारित OneUI 4.1 है। इसके अलावा Samsung ने इनमें नया FlexMode विकल्प भी दिया है। ये फ़ीचर कई ऐप्स जैसे वीडियो कॉलिंग के लिए Google Meet, Zoom और Facebook Messenger के अनुसार ऑप्टिमाइज़्ड UX के साथ आया है।

Δ