इनके अलावा कंपनी ने Galaxy Buds 2 और Galaxy Watch 4 सीरीज़ को भी प्रदर्शित किया है, जिसकी जानकारी विस्तार से आप हमारे दूसरे लेख में पढ़ सकते हैं।

Galaxy Z Fold 3 स्पेसिफिकेशन

पहले बात करते हैं Galaxy Z Fold 3 की, जिसमें मुख्य डिस्प्ले अंदर की तरफ 7.6 इंच की है, जिसे आप फोल्ड कर सकते हैं। ये फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ आएगी। इस 120Hz डायनामिक अमोलेड (Dynamic AMOLED) डिस्प्ले के अलावा बाहर की तरफ भी 6.2 इंच की Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले इसमें मौजूद है। इस प्रीमियम फोल्डेबल डिवाइस में ओक्टा कोर Snapdragon 888 चिप्सी के साथ 12GB तक की LPDDR5 रैम और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है। फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हैं जिनमें 12MP का मुख्य कैमरा (f/1.8), 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा (f/2.2, 123°) और तीसरा 12 MP का ज़ूम लेंस (f/2.4) शामिल हैं। सेल्फी क्लिक करने के लिए यहां 4 MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा (under-display camera, f/1.8) और 10 MP का कवर पर (f/2.2, 8K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग) दिया गया है। Galaxy Z Fold 3 की बैटरी 4400mAh की है जिसके साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, दोनों मिलते हैं। इसमें तीन रंगों के विकल्प Phantom Green (हरा), Phantom Black (काला), Phantom Silver (सिल्वर) आपको मिलेंगे।

Samsung Galaxy Z Flip 3 स्पेसिफिकेशन

Galaxy Z Flip 3 में बाहर 1.9 इंच की डिस्प्ले दी गयी है और फ्लिप खोलने पर मुख्य डिस्प्ले नज़र आएगी जो 6.7-इंच की फुल एचडी+ डायनामिक अमोलेड (Dynamic AMOLED) डिस्प्ले है और ये 120 Hz रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा के साथ यहां पर दी गयी है। इसमें भी Snapdragon 888 चिपसेट ने ही मोर्चा संभाला हुआ है और LPDDR5 रैम व UFS 3.1 स्टोरेज परफॉरमेंस को और स्मूथ बनाने का काम करते हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, Galaxy Z Flip 3 एंड्राइड 11 पर आधारित OneUI 3.1 मौजूद है। इसमें 3300mAh की बैटरी है जो फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा हैं – 12 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा (f/1.8), 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (f/2.2, 123° अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस)। सामने की तरफ दिए गए 10 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा को सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कीमतें और उपलब्धता

लिख रहे हैं –

Samsung Galaxy Z Fold 3 की कीमत $1799.99 (लगभग 1,34,000 रूपए) से शुरू होती है, ये इसकी 256GB मॉडल की कीमत है और इसके 512GB मॉडल को $1899 (लगभग 1,41,000 रूपए) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। Galaxy Z Flip 3 के 128GB मॉडल को $999.99 (लगभग 74,414 रूपए) की कीमत पर और 256GB मॉडल को $1109 (लगभग 82,378 रूपए) की कीमत पर खरीद सकते हैं। .

इन दोनों स्मार्टफोनों के प्री-आर्डर आज से ही शुरू हो रहे हैं और इनकी पहली सेल 27 August को होगी।

Δ