Poco M4 Pro 5G Vs Vivo T1 5G Vs Redmi Note 11T 5G कीमतें

Poco M4 Pro 5G को काले (Power Black), नीले (Cool Blue) और पीले (Poco Yellow)रंगों में आज यानि 15 फरवरी 2022 को भारत में लॉन्च किया गया है। वहीँ Vivo T1 5G भी काले (Starlight Black) और हल्के नीले (Rainbow Fantasy) रंगों में तीन स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होगा। Redmi Note 11T 5G के भी तीन स्टोरेज विकल्प भारत में प्रस्तुत किये गए हैं। इन सभी की कीमतें आप नीचे देख सकते हैं। ये पढ़ें: मोबाइल गेमर्स के लिए Asus लाया ROG Phone 5s और 5s Pro

उपलब्धता

ये पढ़ें: साल 2022 में 20,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

डिस्प्ले

Vivo T1 5G में 6.58 इंच की फुल एचडी+ ((1080 x 2408 पिक्सल) डिस्प्ले दी गयी है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी है, लेकिन स्क्रीन पर आपको कोई गोरिल्ला ग्लास या अन्य प्रोटेक्शन नहीं मिलती है। इसमें 83.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है। वहीँ Poco M4 Pro 5G और Redmi Note 11T दोनों में 6.6 इंच की फुल एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले हैं, लेकिन यहां आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम चलाना पड़ेगा। वहीँ स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Poco M4 Pro में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 और Redmi Note 11T में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है। वहीँ इन दोनों फोनों में 84.8 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो है। लेकिन तीनों ही फोनों में LCD पैनल का इस्तेमाल किया गया है।

प्रोसेसर

Vivo T1 5G में ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट मिलता है। ये एक 5G चिपसेट है। साथ में Adreno 619 GPU है। जबकि दूसरी तरफ, Poco M4 Pro 5G और Redmi Note 11T, दोनों फ़ोन ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 6nm प्रोसेसर पर काम करते हैं। इसके अलावा तीनों ही फोनों में 8GB तक की LPDDR4x RAM और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
ये पढ़ें: 2022 के बेस्ट बजट स्मार्टफोन; किफायती रेंज में भारत में उपलब्ध बेहतरीन फ़ोन

सॉफ्टवेयर

इन तीनों स्मार्टफोनों में से केवल Vivo T1 5G में ही Android 12 मौजूद है, जिस पर FunTouch OS 12 स्किन मिलती है। बाकी दोनों Poco M4 Pro 5G और Redmi Note 11T में Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 स्किन है। हालांकि M4 Pro के लॉन्च के समय कंपनी ने कहा है कि MIUI 13 अपडेट इस पर जल्दी ही आएगा।

कैमरा

Vivo T1 5G में ट्रिपल रियर कैमरा हैं और Poco M4 Pro 5G और Redmi Note 11T, दोनों ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Vivo T1 5G में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर और एलईडी फ़्लैश लाइट के साथ आता है। बाकी इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ दिए गए हैं। इस फ़ोन में अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं दिया गया है, जबकि बाकी के दोनों फोनों में ये है। Poco M4 Pro 5G और Redmi Note 11T में प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आएगा और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस 119 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा। इसके अलावा अगर आप सेल्फी के शौक़ीन हैं, तो हम आपको बता दें कि यहां ये तीनों ही स्मार्टफोन 16MP (f/2.0 अपर्चर) के सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं।

बैटरी

बैटरी के मामले में Vivo T1 5G थोड़ा पीछे रह जाता है। हालांकि तीनों ही स्मार्टफोनों में 5000mAh की बैटरी है। लेकिन जहां Poco M4 Pro 5G और Redmi Note 11T में 33W का फ़ास्ट चार्जर बॉक्स में साथ आता है, जिससे ये फ़ोन केवल 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं। वहीँ Vivo अपने इस फ़ोन में सिर्फ 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे रहा है। हालांकि अगर फ़ास्ट चार्जिंग आपकी लिए उतनी ज़रूरी नहीं है, तो कीमत को देखते हुए और इस फ़ोन के बाकी फीचरों को देखते हुए, आप इस एक कमी को नज़रअंदाज़ भी कर सकते हैं।

अन्य फ़ीचर

तीनों ही स्मार्टफोनों में USB Type-C पोर्ट है और सभी IP53 रेटिंग के साथ आते हैं। इसके अलावा सभी में 3.5mm ऑडियो जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, ब्लूटूथ 5.1, Vivo T1 5G और Poco M4 Pro 5G में माइक्रो एसडी स्लॉट, जैसे फ़ीचर भी हैं। इसके अलावा Poco M4 Pro 5G में NFC सपोर्ट भी मिलता है। अब इन फीचरों के आधार पर आपको कौन सा स्मार्टफोन सबसे बेहतर लगता है, हमारे साथ कमेंट बॉक्स में शेयर करना ना भूलें। वेब स्टोरीज़ देखें:

Δ