हालांकि ये खबर कंपनी ने नहीं दी है, लेकिन Nord 2T की स्पेसिफिकेशन की लीक Digit.in द्वारा सामने आयी है। जबकि OnePlus Nord CE2 5G की लीक टिपस्टर Max Jambor ने अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर की है।
OnePlus Nord 2T स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord 2T की जो लीक सामने आयी है, उसके अनुसार फ़ोन में 6.43-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। साथ ही इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरे आ सकते हैं, जिनमें 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और तीसरा 2MP का सेंसर शामिल होंगे। इसके अलावा सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
OnLeaks और Digit द्वारा सामने आये लीक के अनुसार, OnePlus Nord 2T में जल्दी ही लॉन्च होने वाला MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट आने की खबर है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज आएगी। फ़ोन में 4500mAh की बैटरी और हाल ही में OnePlus 10 Pro के साथ सामने आयी 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी।
ये पढ़ें: क्या आप तैयार हैं ? Samsung 9 फरवरी को लेकर आ रहा है Galaxy S22 सीरीज़ स्मार्टफोन
लेकिन इन स्मार्टफोनों को लेकर सवाल आता है, इनके लॉन्च का। क्योंकि कंपनी भारत में फरवरी में कभी भी OnePlus 10 Pro को लेकर आ सकती है। तो उसके बाद Nord 2T को लॉन्च कब किया जाता है, कहना मुश्किल है।
OnePlus Nord CE2 5G
OnePlus Nord CE2 की अफवाहें, इंटरनेट पर कई बार स्पॉट की गयी हैं। लेकिन इस बार ये लीक प्रचलित टिपस्टर Max Jambor द्वारा आयी है कि ये फ़ोन 11 फरवरी को लॉन्च होगा। इसकी लीक हुई तस्वीर भी आप नीचे देख सकते हैं। इसमें सामने स्क्रीन पर ऊपर बायीं तरफ एक पंच-होल सेल्फी कैमरा है और पिछली तरफ ट्रिपल रियर कैमरे हैं। लेकिन इसका डिज़ाइन Oppo Reno 7 SE से बेहद मिलता है। ALSO READ: JioPhone 5G इस साल भारत में Snapdragon 480 के साथ होगा लॉन्च: रिपोर्ट रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus Nord CE2 का डिज़ाइन Oppo Reno7 SE 5G से मिलता है, जो चीन में लॉन्च हो चुका है। लेकिन बताया जा रहा है कि Nord CE2 में इस फ़ोन के मुकाबले कैमरा और बैटरी में कुछ अपग्रेड मिलेगा। यहां 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। वहीँ बैटरी का अभी पता नहीं चला है, लेकिन OnePlus Nord CE2 में 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और सॉफ्टवेयर में Android 11 सॉफ्टवेयर मिल सकता है।
Δ