Motorola Moto G31 की कीमतें और उपलब्धता
भारत में Motorola Moto G31 की कीमतें 12,999 रूपए से शुरू होती हैं, जो कि 4+64GB स्टोरेज वैरिएंट की है। वहीँ 6+128GB स्टोरेज वैरिएंट को आप 14,999 रूपए में खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन दो रंगों में उपलब्ध है- स्लेटी/ग्रे (Meteorite Grey) और नीला (Sterling Blue)। इसे आप Flipkart से 6 दिसंबर से खरीद सकते हैं।
Motorola Moto G31 के स्पेसिफिकेशन Features
सामने की तरफ से शुरू करते हैं, Moto G31 में 6.47-इंच की फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। लेकिन यहां हाई रिफ्रेश रेट नहीं, बल्कि वही साधारण 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट ही मिलता है। इसके अलावा 700 निट्स ब्राइटनेस होगी और स्क्रीन के बीचों-बीच ऊपर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
ये पढ़ें: Moto Edge 20 Fusion फुल रिव्यु
वहीँ पिछली तरफ, Moto G31 में आपको पॉलीकार्बोनेट बॉडी मिलती है और कंपनी ने अनुसार ये वॉटर रेपेल्लेंट सुरक्षा के साथ आएगी।
कैमरा की बात करें तो, Moto G31 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको पावर देने के लिए ओक्टा कोर चिपसेट MediaTek Helio G85 दिया गया है। इसके साथ यहां 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज दी गयी है, जिसे आप माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ अन्य 1TB तक बढ़ा सकते हैं। लेकिन यहां डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं है, यहां आपको हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट का विकल्प मिलता है। फ़ोन में एंड्राइड 11 है। साथ ही कंपनी ने यहां मैलवेयर या बाकी बाहरी वायरस से बचने के लिए थिंकशील्ड एन्क्रिप्शन (ThinkShield encryption) भी दिया है।
Moto G31 में 5000mAh की बैटरी के साथ 20W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, और एक टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। साथ ही इसमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन और साइड में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Δ