इस फ़ोन की ये लीक एक चीनी टिपस्टर ने शेयर की है, और ये सबसे पहले ITHome की रिपोर्ट द्वारा सामने आयी है। इस लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन में MediaTek का पावरफुल चिपसेट Dimensity 9000+ और 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलेगी। इनकी मानें तो ये फ़ोन चीन में इसी महीने 20 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया जायेगा, जिसके कुछ वक़्त बाद ही इसके भारत में भी लॉन्च होने की सम्भावना है।
iQOO Neo 7 स्पेसिफिकेशन
सामने iQOO Neo 7 की इस लीक के अनुसार, इस फ़ोन में Dimensity 9000+ चिपसेट के 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके अलावा फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो Sony IMX766V सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का पोट्रेट लेंस भी इसमें शामिल होंगे। ये पढ़ें: Moto G72 भारत में OLED डिस्प्ले और 108MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ इसी लीक के अनुसार iQOO Neo 7 में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी और ख़ास बात ये है कि इस बार ये 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आ सकती है। इस सीरीज में प्रो वेरिएंट भी शामिल होगा, जिसमें 2K E6 AMOLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 144hz होगा। इसके अलावा, फोन में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज शामिल होगी।
iQOO Neo 7 Pro
अटकलें लगाई जा रही हैं, कि Neo 7 के साथ इस बार एक Pro वैरिएंट भी आ सकता है, जिसमें आपको और प्रीमियम फ़ीचर मिलने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि इस Pro वैरिएंट में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी+ 2K AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। साथ ही इसमें 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज आने की संभावना है।
ये पढ़ें: Nothing Phone (1) Vs iQOO Neo 6: कौन-सा स्मार्टफोन देगा बेहतर परफॉरमेंस है ?
iQOO Neo 6, जो कि इस समय 27,999 रूपए में उपलब्ध है, एक चर्चित फ़ोन है। ज़ाहिर है कि इसके सक्सेसर की ख़बर सुनकर लोगों को उत्सुकता होगी। आप ही हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते है कि क्या इन फीचरों के साथ iQOO Neo 7 भी अपने प्रेडेसर जितना प्रचलित होगा या नहीं।
Δ