सैमसंग के द्वारा पेश किये गये इनविटेशन के अनुसार, आज के समय में मोबाइल टेक्नोलॉजी लगभग सभी लोगो के लिए एक अहम् हिस्सा बन चुकी है। पिहले कुछ समय में टेक्नोलॉजी में जजिस तरह से जितना बदलाव आया है उसके बाद यूजर को एक्स्ट्रा-आर्डिनरी एक्सपीरियंस देना काफी जरुरी हो जाता है। सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को आप Samsung Newsroom वेबसाइट से 14 जनवरी को 10am EST पर लाइव देख सकते है। साथ ही सैमसंग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी यह लाइव फीड देखि जा सकेगी। ऊपर दिखाई गयी विडियो में आप डिवाइस का कैमरा सेटअप देख सकते है जिसके हिसाब से इवेंट में Galaxy S21 सीरीज से ही पर्दा उठाया जायेगा।

Samsung Galaxy S21 सीरीज की स्पेसिफिकेशन

Galaxy S21 Ultra में उम्मीद है की S पेन का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है लेकिन स्टाइलस को फोन के साथ नहीं बल्कि अलग से खरीदना पड़ेगा। इसके अलावा S21 सीरीज में इस बार आपको चार्जर शायद ना देखने को मिले।    

Δ