Samsung Galaxy A52, Galaxy A72 की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने Galaxy A52 को 349 यूरो की कीमत में इसके 4G वैरिएंट को पेश किया है जबकि 5G मॉडल के लिए आपको 429 यूरो की कीमत चुकानी पड़ेगी। Samsung Galaxy A72 को 449 यूरो की कीमत में लांच किया है। कंपनी ने अभी डिवाइसों की सेल से जुडी कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

Samsung Galaxy A52 4G और Galaxy A52 5G के फीचर

सैमसंग के Galaxy A52 5G मॉडल में आपको स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट देखने को मिलती है जबकि 4G स्नैपड्रैगन 720G के साथ पेश किया गया है। फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन दिए गये है। Galaxy A52 में सामने की तरफ 6.5-इंच की sAMOLED FHD+ डिस्प्ले देखने को मिलती है। दोनों मॉडलों में से 5G वर्जन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4G मॉडल की डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा पंच होल कटआउट के तहत मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की तरफ आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। फोन में पॉवर के लिए 4,500mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बायोमीट्रिक के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दोनों का भी आप्शन मिलता है। Galaxy A52 में सॉफ्टवेर के तौर पर OneUI 3.0 एंड्राइड 11 पर रन करती हुई दी गयी है।

Samsung Galaxy A72 के फीचर

Samsung Galaxy A72 में सामने की तरफ आपको 6.7-इंच की FHD+ डिस्प्ले Super AMOLD डिस्प्ले इनफिनिटी O पंच होल के साथ आती है। पैनल का रेज़ोलुशन 2400×1080 पिक्सेल 90Hz रिफ्रेश रेट और 800निट्स की ब्राइटनेस के साथ इस्तेमाल किया गया है।

Galaxy A72 में Galaxy A52 5G की ही तरह स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 6GB रैम और 8GB रैम आप्शन के साथ-साथ 256GB स्टोरेज का विकल्प दिया है। A72 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ किया गया है। Samsung Galaxy A72 में फोटोग्राफी के लिए पीछे 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके साथ सेल्फी और विडियो कॉल्स के लिए 32MP का  फ्रंट सेंसर भी मिलता है। सैमसंग ने Snapchat के साथ पार्टनरशिप की है ताकि आपको कैमरा एप्प में फन मोड के तहत 9 स्पेशल इफ़ेक्ट मिल सके।

Samsung Galaxy A52 5G, Galaxy A52 4G और Galaxy A72 की स्पेसिफिकेशन

 

Δ