Realme GT Master Edition Explorer के फीचर

फोन में सामने की तरफ 6.55-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। कंपनी के अनुसार डिस्प्ले, HDR10+ 100% कलर गैमुट को कवर करने के साथ 1100 निट्स तक की मैक्सिमम ब्राइटनेस देती है।

प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट का इस्तेमाल 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ किया गया है। Realme GT Master Explorer Edition आपको एंड्राइड 11 आधारित Realme UI 100 पर रन करता हुआ मिलता है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर के साथ 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया है। पॉवर के लिए फोन में 4,500mAh की बड़ी बैटरी 65W के सुपर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। दावे के अनुसार यह चार्जर डिवाइस को 35 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, WiFI 6 सपोर्ट, NFC, USB टाइप C और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme GT Master Edition के फीचर

फोन में सामने की तरफ 6.43-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। कंपनी के अनुसार डिस्प्ले, 100% कलर गैमुट को कवर करने के साथ 1000 निट्स तक की मैक्सिमम ब्राइटनेस देती है।

प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट का इस्तेमाल 8GB की रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ किया गया है। Realme GT Master Edition आपको एंड्राइड 11 आधारित Realme UI 100 पर रन करता हुआ मिलता है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया है। सामने की तरफ आपको 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। पॉवर के लिए फोन में 4,300mAh की बड़ी बैटरी 65W के सुपर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। दावे के अनुसार यह चार्जर डिवाइस को 35 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, WiFI 6 सपोर्ट, NFC, USB टाइप C और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme GT Master Explorer Edition और  Realme GT Master Edition की कीमत और उपलब्धता

Realme GT Master Explorer Edition के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,899 (लगभग 33,400 रुपये) है। जबकि फोन के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,199 (लगभग 36,900 रुपये) है। फोन में सूटकेस एप्रिकॉट और सूटकेस ग्रे कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर Realme GT Master Edition फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,700 रुपये) है। जबकि फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,000 रुपये) है। फोन में डॉन और स्नो माउंटेन कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। Realme GT Master सीरीज़ की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो चुकी है, जबकि सेल 29 जुलाई से शुरू होगी।

Δ