Oppo F19 के फीचर

ओप्पो के F19 में आपको सामने की तरफ 6.43-इंच साइज़ वाली FHD+ AMOLED डिस्प्ले पंच होल कटआउट के साथ मिलेगी। डिस्प्ले पैनल 60Hz रिफ्रेश रेट, 90.8% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 800 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगा।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप 2MP डेप्थ और 2MP के मैक्रो लेंस के साथ दिया गया है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा विडियो कालिंग के लिए दिया गया है। Oppo F19 इंडियन मार्किट में स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट के साथ पेश किया जायेगा जिसमे ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 610 GPU दिया गया है। रैम और स्टोरेज आप्शन की जहाँ तक बात है तो आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है। डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित Color OS पर रन करती हुई मिलेगी। Oppo F19 में पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। फोन बायोमेट्रिक के लिए फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों ही ऑप्शनो के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ ड्यूल 4G, ड्यूल बैंड WiFi, ब्लूटूथ, USB टाइप C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल किये गये है।

Oppo F19 की कीमत

Oppo F19 को मार्किट में 6GB+128GB मॉडल को 18,990 रुपए की कीमत में Prism Black और Midnight Blue कलर ऑप्शन में पेश किया है। डिवाइस अप्रैल 9 से प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध जायेगा।

Δ