Infinix Smart 5A के फीचर

फोन में आपको सामने की तरफ 6.52-इंच की HD+ डिस्प्ले 720×1540 रेज़ोलुशन और 2.5D कर्व ग्लास डिस्प्ले के साथ मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर ओक्टा कोर MediaTek Helio A20 का इस्तेमाल किया है। Smart 5A 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है। 8MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ डेप्थ सेंसर और ट्रिपल LED फ़्लैश भी दी गयी है। सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए फोन  सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 5A फोन में आपको 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Infinix Smart 5A की कीमत

फोन को इंडिया में 6,499 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। फोन फ्लिप्कार्ट पर 9 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा आपको लांच ऑफर के तहत 550 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जायेगा।

Infinix – Jio ऑफर प्रोग्राम

इन्फिनिक्स और जिओ ने आपस साझेदारी से ग्राहक को 550 रुपए का डिस्काउंट दिया है। इस ऑफर को यूजर तो तरह से प्राप्त कर सकता है। पहला – फ्लिप्कार्ट पर किये गये आर्डर पर यूजर को माय जिओ एप्लीकेशन से जरिये खरीदारी के 15 दिनों के भीतर डिस्काउंट के लिए अप्लाई करना होगा। एक बार डिवाइस की जानकारी वेरीफाई होने के बाद डिस्काउंट अमाउंट आपके बंचक खाते में UPI के जरिये क्रेडिट हो जायेगा। ऑफलाइन स्टोर से खरीदने वाले यूजर Infinix Smart 5A जिओ POS रिटेलर से जिओ सिम इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद प्राइमरी सिम जिओ नेटवर्क पर लॉक हो जायेगा और आपको हाथों हाथ 550 रुपए का डिस्काउंट मिल जायेगा। इसमें कंपनी ने यह भी साफ़ किया है की डिवाइस के साथ आपको जिओ सिम को 30 महीने तक इस्तेमाल करना है अगर यूजर ऐसा नहीं करता है तो आपको डिस्काउंट अमाउंट को वापस करना होगा।

Δ