Jio – Infinix ऑफर
कंपनी ने Jio के साथ पार्टनरशिप में “Jio Exclusive” लॉक प्रोग्राम को पेश किया है। इसमें कस्टमर को Infinix Smart 5A की खरीद पर 550 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
Infinix Smart 5A के आपेक्षित फीचर
Smart 5A में सामने की तरफ 6.52-इंच की HD+ वाटरड्राप नौच वाली डिस्प्ले दी जाएगी। पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। रियर साइड आपको फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल कैमरा सेटअप दिखाई देता है। इसमें कैमरा सेंसर के बारे में अभी कोई जानकारी साफ़ नहीं की गयी है। डिवाइस इंडियन मार्किट में Ocean Wave, Quetzal Cyan और Midnight Black कलर ऑप्शन के साथ उतरा जायेगा। बाज़ार में अभी भी 7499 रुपए की कीमत में Infinix Smart 5 उपलब्ध है तो बात करते है Smart 5 की:
Infinix Smart 5 के फीचर
फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है। 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ क्वैड LED फ़्लैश भी दी गयी है। सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए फोन सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 फोन में आपको 6,000 एमएएच की बैटरी के साथ 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
फोन में आपको सामने की तरफ 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले 720×1600 रेज़ोलुशन और IPS पैनल के साथ मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर ओक्टा कोर MediaTek Helio G25 का इस्तेमाल किया है। Smart 5 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
Δ