यह भी देखे :-Samsung Galaxy S23 सीरीज़ में मिलेगा iPhone 14 का ये नया फ़ीचर
कैसे खरीदें 40 हज़ार में iPhone 13 ?
Flipkart पर सेल के चलते iPhone 13 आपको 69,900 रुपये के बजाए 65,999 रुपये में मिल रहा है। कुछ डिस्काउंट ऑफरों की सहायता से आप इसे और भी कम दाम में खरीद सकते हैं। यदि फोन खरीदते समय आप अपने फेडरल बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको लगभग 10 प्रतिशत तक की छूट मिल जाएगी। इसके साथ ही जो ग्राहक पहले से iPhone 11, 12 का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह अपना पुराना iPhone एक्सचेंज कर कम से कम 15,000 और अधिकतम 22,500 रूपए तक का डिस्काउंट और भी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे इस नए iPhone की कीमत 43,999 रूपए तक आ जाएगी। लेकिन एक्सचेंज डिस्काउंट कितन होगा, ये आपके एक्सचेंज में दिए जाने वाले फ़ोन की स्थिति पर निर्भर करता है। इसके साथ आप iPhone 13 को काफिकम दाम में खरीद पायेंगे।
जानिए क्या है खास iPhone 13 में ?
iPhone 13 कई फीचरों से लैस है। यदि फोन के ऑपटिक्स की बात करें तो, iPhone 13 ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 12MP का मेन कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया है, जो सेल्फी लेने में और वीडियो कॉलिंग में मदद करता है। फोन में 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1170 x 2532 पिक्सल है और पिक्सल डेंसिटी 460 पिक्सल पर इंच (PPI) है। इसके अलावा फोन में 3240mAh की बैटरी है, जो 20W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस iPhone में A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जो लेटेस्ट iPhone 14 में भी मौजूद है। iPhone 13 तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है 128GB, 256GB, और 512GB। साथ ही इसमें आपको कई रंगों के विकल्प भी मिल जायेंगे जैसे, ब्लू, ग्रीन, मिडनाइट, स्टारलाइट इत्यादि। यह भी दखे :- IQOO Neo 7 SE : कंपनी ने लॉन्च से पहले खुद कन्फर्म किये ये दो मुख्य फीचर
Δ