आज हमने OnLeaks के साथ साझेदारी में Google Pixel 7 Pro की ताज़ा तस्वीरें प्राप्त की है, जो 5K रेज़ॉल्यूशन में इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन की हर बारीकी को दिखाती हैं।

Google Pixel 7 Pro की पहली झलक

ये तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं, कि Google Pixel 6 Pro की तुलना में इस स्मार्टफोन को कितना अलग डिज़ाइन किया गया है या ये उससे कितना भिन्न है। स्मार्टफोन में सामने की तरफ आपको 6.7 या 6.8-इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें ऊपर बीचों-बीच एक पंच-होल सेल्फी कैमरा आएगा। ज़ाहिर है कि ये हाई रिफ्रेश रेट के साथ आने वाले एक OLED पैनल ही होगा। वहीँ फ़ोन को पलटकर पैनल को देखें तो, यहां आपको कुछ बदलाव ज़रूर नज़र आएगा। वैसे यहां भी Google ने अपना ड्यूल-टोन डिज़ाइन अपनाया है, लेकिन कैमरा मॉड्यूल का डिज़ाइन अलग है। Google Pixel 6 Pro में जहां काफी ऊँचा कैमरा बम्प है, वहीँ तस्वीरों में Pixel 7 Pro का रियर कैमरा मॉड्यूल फ्रेम में ही मिलता या मर्ज होता दिख रहा है। ये कैमरा मॉड्यूल भी हॉरिज़ॉन्टल ही दिया गया है, जैसे कि इसके प्रेडेसर में है और इससे थोड़ा नीचे ही Google का लोगो है। फ़ोन में ट्रिपल कैमरा एक सीधी लाइन में हैं और शायद आपको लगे, लेकिन इसके बाद एक माइक्रोफोन है और आखिर में एक एलईडी फ़्लैश लाइट भी है। आसार हैं कि प्राइमरी कैमरा के साथ, एक अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक टेलीफ़ोटो लेंस इसमें दिए जाएंगे। सामने आयी तस्वीर में बॉटम एज पर बीच में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट है और दोनों तरफ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मौजूद हैं। फ़ोन में चारों तरफ ऐन्टेना बैंड मौजूद हैं। बायीं एज पर सिम कार्ड स्लॉट दायीं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर को जगह दी गयी है। कर्व्ड एज चारों ,जिसके बाद इससे हैंडल करना थोड़ा आसान होगा। कैमरा को छोड़कर, काफी हद तक स्मार्टफोन का बाकी डिज़ाइन Galaxy S22 Ultra के जैसा है, लेकिन उम्मीद है कि ये उससे थोड़ा स्लिम होगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन प्रीमियम रेंज के हैं। देखना दिलचस्प होगा कि Google Pixel 7 Pro में क्या ख़ास फ़ीचर आते हैं।

Δ