iPhone SE 3 प्रोसेसर और स्टोरेज

इस iPhone SE 3 में Apple का लेटेस्ट चिपसेट A15 Bionic मिल सकता है। इसे हमने iPhone 13 सीरीज़ में भी देखा है। ऐसा यहां हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Apple हर बार SE वैरिएंट में भी वही चिपसेट देती है, जो साल के बाकी iPhones में आते हैं। फिलहाल जो SE फ़ोन उपलब्ध है उसमें 64GB और 128GB स्टोरेज विकल्प हैं, और इस साल आयी iPhone 13 सीरीज़ 128GB स्टोरेज वैरिएंट से ही शुरू होती है, तो यही स्टोरेज वैरिएंट हमें SE 3 में भी मिल सकते हैं।

Apple के iPhone SE 3 डिज़ाइन

कई iPhone SE 3 से जुड़ी रिपोर्ट कहती हैं कि इसका डिज़ाइन भी इसके प्रेडेसर iPhone SE के जैसा ही होगा। इसमें 4.7 इंच की छोटी एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है। साथ ही इसमें आपको होम बटन (Home Button) में ही टच आईडी मिलेगी। वहीँ अन्य रिपोर्ट बताती हैं कि iPhone SE 3 में 5.5 इंच की LCD डिस्प्ले आएगी और इसमें आपको टच आईडी का बटन साइड में मिलेगा, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई लीक या चर्चा नहीं है, जो इस बात को सिद्ध करता हो। इसके अलावा बताया जा रहा है कि Apple के इस किफ़ायती 5G फ़ोन में स्टारलाइट (Starlight) और मिडनाईट ( Midnight), दो रंग उपलब्ध होंगे। वहीँ कुछ टिपस्टर दावा करते हैं कि इस फ़ोन का डिज़ाइन काफी हद तक iPhone XR जैसा होगा, लेकिन इस दावे को भी प्रूव करने के लिए कुछ नहीं है।
ये पढ़ें: iPhone 13 Pro Max में मौजूद हैं पांच कैमरे; यहां जानें इनकी डिटेल

iPhone SE 3 कैमरा डिटेल

हालांकि इसके कैमरा में क्या आएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये iPhone 8 के कैमरा डिज़ाइन से ही मिलते जुलते होंगे। आसार हैं कि इस सस्ते 5G iPhone SE 3 में एक ही रियर कैमरा हो। वहीँ सामने की तरफ आपको वर्तमान iPhone SE के 7 MP फ्रंट कैमरा से अपग्रेड करके, इसमें 13MP एक सेल्फी कैमरा मिल सकता है। हालांकि iPhone के कैमरा का परफॉरमेंस तो हम जानते ही हैं, अच्छा ही होता है

iPhone SE 3 कब होगा लॉन्च?

इस आने वाले iPhone SE 3 में 5G कनेक्टिविटी मिलना तो तय है और इसे आप इसकी ख़ासियत भी कह सकते हैं। इसी साल कुछ महीने पहले, जून में Apple के एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने भी कहा था कि iPhone SE 3 में 2 बड़े बदलाव होंगे- 5G और बेहतर चिपसेट। अब अगर इसके लॉन्च की बात करें तो, ये फ़ोन 2022 के पहले क्वार्टर (जनवरी-मार्च) में लॉन्च किया जा सकता है। सामने आयीं विभिन्न रिपोर्ट इस तरफ इशारा करती हैं कि कंपनी मार्च 2022 में इस फ़ोन के लॉन्च के लिए एक इवेंट की घोषणा कर सकती हैं। इन रिपोर्ट्स को काफी हद तक सही मान सकते हैं, क्योंकि iPhone SE मार्च 2016 में और SE 2 अप्रैल 2020 में लॉन्च किये गए हैं। उम्मीद है कि तीसरा भी इसी समय में आ सकता है।

Apple iPhone SE 3 5G की कीमत

जैसे कि हमने कहा, ये Apple का सबसे सस्ता 5G फ़ोन होगा , इसकी कीमत 399 डॉलर (लगभग 30,000 रूपए) से शुरू हो सकती है। अब इस कीमत पर अच्छी स्टोरेज और 5G के साथ अगर iPhone मिल पाता है, तो अच्छा सौदा है। ये पढ़ें: इस महिला ने दवाई की जगह निगले AirPod तोे, फिलहाल iPhone SE 3 से जुड़ी यही जानकारी एकत्रित की है। आने वाले समय में और अधिक डिटेल के लिए आप Smartprix पर पढ़ते रहिये।

Δ