हालांकि पोस्ट-पेड उपयोगकर्ताओं के टैरिफ प्लान की कीमतें अभी नहीं बढ़ी हैं, लेकिन निकटतम भविष्य में ही ऐसा भी होने की पूरी सम्भावना है।
इसी के साथ कंपनी ने जहां टैरिफ की कीमतें बढ़ाई हैं, वहीँ उसे ARPU (Average Revenue Per User)भी 200 रूपए तक बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी निवेशकों को एक सही रिटर्न या भुगतान दे सके, इसीलिए इसे बढ़ाकर 300 रुपये तक करने का लक्ष्य रखा गया है। ARPU एक टर्म है, जिसे अक्सर ये टेलीकॉम कंपनियां अपना प्रॉफिट मापने के लिए इस्तेमाल करती हैं। कंपनी की जारी की गयी प्रेस रिलीज़ में लिखा है, “हम मानते हैं कि ARPU के लेवल को इतना बढ़ाने से नेटवर्क और स्पेक्ट्रम में जिस ज़रूरी निवेश या इन्वेस्टमेंट की आवश्यतका है, वो पूरा हो पायेगा। इससे भी ज़्यादा ज़रूरी ये है कि इसे साथ कंपनी भारत में 5G को रोल आउट करने के लिए काफी ज़्यादा मददगार होगा।”

Airtel ने नए प्री-पेड टैरिफ प्लान

यहां सबसे सस्ते वौइस् टैरिफ प्लान जिसकी कीमतें 79 रूपए थीं, वो भी बढाकर 99 रूपए कर दी गयी है। इसके अलावा अन्य वौइस् टैरिफ प्लान और डाटा प्लान भी अब आपको बढ़ी हुई कीमतों पर ही मिल पाएंगे। लेकिन यहां एक और मुश्किल ये होगी, कि Airtel की इस घोषणा ने अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए भी टैरिफ प्लानों की कीमतों में इज़ाफ़ा करने के दरवाज़े खोल दिए हैं। वोडाफोन-आईडिया जैसी कंपनियां जो फिलहाल बाज़ार में बने रहने की लड़ाई लड़ रही हैं, वो भी अब ऐसा कर सकरी हैं। साथ ही Jio भी आने वाले समय में प्री-पेड और पोस्ट-पेड दोनों तरह के टैरिफ प्लानों की कीमतों को बढ़ा सकता है।

Δ