हाल ही में Jio, Airtel और Vi के साथ अडानी ग्रुप के गौटन अडानी ने भी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा किया और कुछ स्पेक्ट्रम ख़रीदे भी। और अब Adani Group को फुल-फ्लेज्ड टेलीकॉम लाइसेंस मिल जाने की ख़बर सामने आयी है। इस ख़बर को PTI (Press Trust of India) द्वारा सबसे पहले रिपोर्ट किया गया है। Jio और Airtel के अलावा भारत में अभी कोई बड़ी टेलीकॉम नहीं है, लेकिन अब लगता है कि अडानी ग्रुप का ये टेलीकॉम लाइसेंस Jio और Airtel की चिंताओं को बढ़ा सकता है।
ये पढ़ें: 5G नेटवर्क की भारत में शुरुआत; जानें 5G रोलआउट के साथ क्या होगा बदलाव

6 शहरों में सर्विस शुरू करने का मिला लाइसेंस

पीटीआई की इस रिपोर्ट के आसार, “Adani Data Networks को लाइसेंस मिल गया है”। वहीँ एक और रिपोर्ट की मानें तो ये लाइसेंस उन्हें सोमवार को ही मिल गया था। इस रिपोर्ट के अनुसार अडानी डाटा नेटवर्क्स को दूरसंचार विभाग द्वारा छह क्षेत्रों के लिए टेलीकॉम लाइसेंस मिला है, जिनमें कर्नाटक, गुजरात, मुंबई, तमिलनाडु, राजस्थान और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। इसके साथ अब Adani Group इन शहरों में अपने नेटवर्क पर कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस शुरू कर सकती है। लेकिन अब अचम्भे की बात ये है कि इतने सब के बाद भी इस कंपनी की तरफ से इस विषय पर कोई घोषणा या जानकारी नहीं आयी है। 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में, Jio, Airtel, Vi के बाद Adani Data Networks Ltd ने भी 220 करोड़ के स्पेक्ट्रम ख़रीदे थे। अब ये कंपनी इन क्षेत्रों में 26GHz वेव बैंड के साथ 400MHz के स्पेक्ट्रम का उपयोग कर सकती है।

क्या Adani Group एयरटेल और Jio का बनेगा प्रतियोगी ?

Adani Data Networks को टेलीकॉम लाइसेंस मिलने के साथ ही, इसके Jio और Airtel के साथ टेलीकॉम मार्किट में टक्कर की चर्चा भी शुरू हो गयी है। लेकिन कंपनी ने 5G स्पेक्ट्रम की खरीद के समय ख़बर आयी थी कि वो इसे अपने डाटा सेंटर के उपयोग के लिए खरीद रहे हैं। और ये स्पेक्ट्रम उन्होंने एक यूनिफाइड डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने के उद्देश्य से ख़रीदे हैं, जिससे बिज़नेस में मदद मिल सके। साथ ही अडानी ग्रुप अपने 5G सर्विस का इस्तेमाल एयरपोर्ट और इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन के लिए भी करेगा। कंपनी को ये लाइसेंस 20 सालों के लिए मिला है।

Δ