Business Insider India की रिपोर्ट के अनुसार, Jefferies के विश्लेषकों (analysts) का कहना है कि एयरटेल और रिलायंस जिओ अपने नेटवर्क प्लानों में वित्तीय वर्ष 2023, 2024, और 2025 में 10% की बढ़ोतरी कर सकते हैं।

क्या है टैरिफ प्लानों की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह ?

विश्लेषकों का कहना है कि हाल ही में जो टैरिफ प्लानों में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी हुई है, उसका लाभ पहले ही कंपनी द्वारा लिया जा चुका है। अब 5G स्पीड या इंटरनेट देने के लिए कंपनी की आर्थिक व्यवस्था पर दबाव बन रहा है और ये सीधे सीधे मोबाइल बिलों या रिचार्ज प्लानों की कीमतों में वृद्धि को दावत देता है। हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार, सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए एवरेज रेवेन्यू प्रति यूज़र (ARPU) बढ़ा है, जो कि कंपनी की परफॉरमेंस का अंदेशा देता है। सीताम्बर से अभी तक Jio का ARPU 0.8 प्रतिद्धत ऊपर गया है, वहीँ Airtel के एवरेज रेवेन्यू प्रति यूज़र में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। Vi का भी ARPU 1% तक बढ़ा है। अक्टूबर में Airtel ने या कहा था कि जल्दी ही कंपनी 5G प्लानों की कीमतों की घोषणा करेगी, हालांकि अभी तक ऐसा हुआ नहीं। अब देखना ये है कि आगे इस दिशा में ये कंपनियां क्या कदम उठाती हैं।

Δ