हमने यहां 20,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट बनायी है, जिसमें  शामिल हैं। अगर आप भी फ़ोन खरीदने जा रहे हैं, तो पहले एक बार ये लिस्ट ज़रूर देख लें।  ये पढ़ें: 15,000 रुपए में भारत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

20,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन (Best Smartphones Under 20,000 INR)

Samsung Galaxy M33 5G

Samsung Galaxy M33 5G इसी साल अप्रैल में लॉन्च हुआ है। ये 5G स्मार्टफोन आपको ओक्टा कोर Exynos 1280 चिपसेट के साथ मिलेगा। फ़ोन की परफॉरमेंस अच्छी है और सॉफ्टवेयर में भी आपको इसमें Android 12 आधारित OneUI 4 के साथ अच्छा अनुभव मिलेगा।  इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 15W चार्जिंग सपोर्ट है। साथ ही फ़ोन में 50MP मुख्य कैमरा, के साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2MP का मैक्रो सेंसर, और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है।  खरीदने के लिए क्लिक करें

Realme 9 5G SE

Realme 9 5G SE भी एक पावरफुल 5G फ़ोन है, जो ओक्टा कोर Snapdragon 778G 6nm चिपसेट पर काम करता है। इसके अलावा फ़ोन में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, 16MP का पंच-होल कैमरा, 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2+2 MP रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।  इसके अलावा यहां 5000mAh बैटरी के साथ 30W फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है।  खरीदने के लिए क्लिक करें

Poco M4 Pro 5G

Poco M4 Pro 5G में 6.6-इंच की फुल एचडी+ एलसीडी 90Hz डिस्प्ले मौजूद है। इसमें आपको ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 चिपसेट मिलेगा, जो कि एक पावरफुल चिपसेट है। फ़ोन में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा।  Poco M4 Pro (रिव्यु) में सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है और 5000mAh बैटरी के साथ ये आराम से एक दिन चलता है। इसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।     खरीदने के लिए क्लिक करें

OnePlus Nord CE 2 Lite 

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G भी इस रेंज में एक अच्छा और OnePlus का एकलौता फ़ोन है। फ़ोन में Snapdragon 695 चिपसेट के साथ 8GB की रैम और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद है।  Nord CE 2 Lite 5G में 6.59-इंच फुल एचडी+ 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर मौजूद है। इसमें आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का 4cm मोनो कैमरा समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलते हैं।   खरीदने के लिए क्लिक करें

Infinix Note 12 Pro 5G

Infinix Note 12 Pro हाल ही लॉन्च हुआ है और इसे Dimensity 810 6nm चिपसेट के साथ रिलीज़ किया गया है, जो कि अक्सर मिड-रेंज फोनों में मिलता है। इस स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर के साथ साथ 108MP का प्राइमरी सेंसर, 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 700 निट्स तक की ब्राइटनेस और 8GB की रैम जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। इसके अलावा Infinix Note 12 Pro 5G में 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज, 108+2+2 MP के कैमरे और 16MP का सेल्फी सेंसर आपको फोटोग्राफी के लिए मिलते हैं। फ़ोन में Android 12 वर्ज़न पर XOS 10.6 स्किन दी गयी है।
इस फ़ोन में भी अधिकतर फोनों की तरफ ही 5000mAh की बैटरी है। साथ ही 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ये लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑडियो जैक, 12 5G बैंडों का सपोर्ट, भी शामिल हैं। यहां खरीदें

Oppo K10 5G

Oppo K10 5G भी इस रेंज में एक अच्छा फ़ोन है। फ़ोन का डिज़ाइन अच्छा और हल्का है। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 810 चिपसेट, 5000mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे पावरफुल फ़ीचर हैं। फ़ोन में 6.56-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मौजूद है। इसके अलावा फ़ोन में 8GB रैम के साथ 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है। यहां भी माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ इसे बढ़ाने का विकल्प है, लेकिन ये स्टोरेज भी अपने आप में काफी रहती है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो, Oppo K10 5G में 48+2 MP के ड्यूल रियर सेंसर और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी सेंसर फिट किया गया है। खरीदने के लिए क्लिक करें

iQOO Z5 5G

iQOO Z5 5G भले ही साल भर पुराना स्मार्टफोन है, लेकिन इसमें Snapdragon 778G 6nm जैसा पावरफुल चिपसेट है। ये एक अच्छा 5G चिपसेट है, जो आपके सभी कामों को आसानी से करने में सक्षम है। साथ ही इसमें फुल एचडी+ 120Hz एलसीडी स्क्रीन, HDR10 सपोर्ट, 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा iQOO Z5 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और बैटरी भी इसमें 5000mAh की है। साथ ही 64+8+2 MP ट्रिपल रियर कैमरे आपको अच्छी तसवीरें देने में सक्षम है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यहां 16MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर है।
खरीदने के लिए क्लिक करें

Realme 9 5G

Realme का ये फ़ोन भी 20,000 रूपए में बेस्ट 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है। इसमें भी 6.5-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, Dimensity 810 चिपसेट, Android 12 + realmeUI जैसे फ़ीचर मिलेंगे। Realme 9 5G में 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का ब्लैक एंड वाइट सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए यहां भी 16MP का सेंसर है। इसके अलावा आपको इसमें 6GB तक की LPDDR4x रैम, 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज, 5000mAh बैटरी, 18W चार्जिंग सपोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट जैसे फ़ीचर भी नज़र आएंगे। इस स्मार्टफोन पर आपको ICICI और SBI क्रेडिट कार्डों के साथ 1500 रूपए का डिस्काउंट भी मिलेगा। यहां खरीदें

Δ