ये पढ़ें: Nothing Phone (1) बुक करने से पहले जानें इसकी आफ्टर सेल्स सर्विस के बारे में
Redmi K50i भारत में लॉन्च: कीमतें और उपलब्धता
Xiaomi Redmi K50i के दो स्टोरेज वैरिएंट आपको मिलेंगे जिनकी कीमत 25,999 रूपए से शुरू होती है।
6+128GB – 25,999 रूपए। 8+256GB – 28,999 रूपए।
ऑफर
पहले कुछ ग्राहकों को ICICI बैंक के कार्डों द्वारा पेमेंट करने पर 3,000 रूपए का डिस्काउंट भी मिलेगा। फिलहाल भारत में उपलब्ध Redmi K20 Pro के साथ एक्सचेंज करने पर आपको 8,000 रूपए तक का डिस्काउंट और मिलेगा। इसके अलावा ऑफलाइन बाज़ार से Redmi K50i खरीदने पर Xiaomi Smart स्पीकर आप मुफ्त में पा सकते हैं।
ये पढ़ें: Samsung ने इस बार भारत में काफी सस्ते में लॉन्च किया Galaxy M13 5G स्मार्टफोन, 4G वैरिएंट भी होगा बाज़ार में उपलब्ध
Redmi K50i स्पेसिफिकेशन
Redmi K50i 5G में 6.6-इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। लेकिन यहां AMOLED नहीं बल्कि LCD पैनल का इस्तेमाल किया है। वहीँ ये डिस्प्ले 144HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी, यानि स्क्रॉलिंग, गेमिंग काफी स्मूथ होने वाला है और यहां Dolby Vision सपोर्ट व HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है। स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा भी है। Xiaomi Redmi K50i में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर है, जो एक पावरफुल और नया चिपसेट है। साथ में 8GB तक की LPDDR5 RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज भी मौजूद है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, फ़ोन में Android 12 आधारित MIUI 13 आपको मिलेगा। Redmi K50i 5G में प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जो Samsung GW1 सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर भी शामिल है। हालांकि सेल्फी कैमरा को लेकर Redmi ने यहां निराशा किया है, क्योंकि इसमें आपको केवल 8MP का सेल्फी , जो कि ट्रेंड को देखते हुए और कीमत के अनुसार काफी कम है। फ़ोन में 5080mAh की बैटरी है, जो 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो, इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर, 12 5G बैंड, स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलेंगे।
Δ