ये घटना भारत की नहीं है, लेकिन फिर भी इसकी चर्चा काफी है, क्योंकि Apple Watch ब्लास्ट की ख़बर है। 9to5mac की रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति जिसने Apple Watch पहन रखी थी, उसने अचानक अपनी स्मार्टवॉच का गर्म होना महसूस किया और फिर ये ब्लास्ट हो गयी। हालांकि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आयी, लेकिन फिर भी ये काफी खतरनाक अनुभव था। ये पढ़ें: iPhone की तरह अपने Android फ़ोन में चाहिए Dynamic Island फ़ीचर, तो डाउनलोड करें ये ऐप इस Apple Watch यूज़र के अनुसार उन्होंने ये घड़ी पहन रखी थी, तभी ये अचानक गर्म होने लगी। ये जब ज़्यादा गर्म हुई, और स्मार्टवॉच से टेम्परेचर ज़्यादा बढ़ जाने की वार्निंग भी मिली, तो उन्होंने ये घड़ी हाथ से उतार दी। तस्वीर क्रेडिट: 9to5Mac इस Apple Watch के मालिक ने अपनी इस वाच में रियर साइड पर क्रैक देखा और Apple सपोर्ट को कॉल किया। कस्टमर केयर ने उन्हें वॉच न पहनने की सलाह दी और खुद से घड़ी को तब तक दूर रखने को कहा, जब तक कस्टमर केयर उन्हें दोबारा कॉन्टैक्ट न करे। अगले ही दिन, उन्होंने जब दोबारा ये स्मार्टवॉच देखी, तो उसकी डिस्प्ले पर भी दरार थी और जब उन्होंने ये हाथ में उठायी तो बढ़ते तापमान से उन्हेओन इसमें क्रैकिंग की आवाज़ सुनी और उन्होंने जैसे ही ये घड़ी उन्होंने खिड़की से बाहर फेंकने के लिए उठायी, ये Apple Watch ब्लास्ट हो गयी। थोड़ा सा टुकड़ा उनके सोफे पर गिरा, जिससे वो जल गया। ये पढ़ें: भारत के मुकाबले, इन देशों से बेहद सस्ते हैं iPhone 14 सीरीज़ के फ़ोन, जानें विभिन्न देशों में iPhone 14 सीरीज़ की कीमत कंपनी ने इस जली हुई घड़ी को जांचने के लिए ले लिया है। हालांकि अभी इस ब्लास्ट का कारण सामने नहीं आया है। लेकिन इस तरह लिथियम-आयन बैटरियों का फटना खतरनाक है और इसीलिए आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान थोड़ा तो रखना होगा।...