Netflix
Netflix के नियम, जिनका उल्लंघन करने पर आपका अकाउंट हो सकता है बैन VPN का इस्तेमाल करना अगर आप VPN नेटवर्क का इस्तेमाल करके Netflix पर कुछ देखते हैं, तो Netflix इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर आप ऐसा करते भी हैं, तो Netflix की ओर से आपको पॉप-अप आएंगे, कि इसे VPN पर ना चलाएं। अगर आप इन्हें नज़रअंदाज़ करते रहेंगे, तो ज़ाहिर है कि आपके अकाउंट को इस OTT प्लैटफॉर्म द्वारा बैन किया जा सकता है। VPN नेटवर्क क्या है – दरअसल, VPN नेटवर्क आपकी लोकेशन, ब्राउज़र हिस्ट्री, या अन्य ऑनलाइन गतिविधियों को छुपाकर रखता है। Wi-Fi नेटवर्क पर भी आपका डाटा प्राइवेट ही रहता अहइ और IP एड्रेस भी सामने नहीं आता। VPN नेटवर्क कई बार आपकी लोकेशन दूसरे देश में बताता है, जहां Netflix के कुछ शो उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये गलत है और नियमों के खिलाफ है। Netflix के ओरिजिनल कंटेंट को कॉपी करना वैसे तो सभी OTT ऐप्स के साथ ये नियम लागू होता है। लेकिन जैसे कि हमने कहा, नेटफ्लिक्स अपने नियमों को लेकर काफी सख्ती से उनका पालन करता है। Netflix इस पर नज़र रखता है कि आप उनके ओरिजिनल कंटेट का डुप्लीकेट करके, कुछ नहीं बना रहे हैं। अगर आप ऐसा करते हैं, तो अकाउंट बैन किया जाना और दंड मिलना संभव है। ये पढ़ें: Samsung Galaxy Fold 4 गीकबेंच पर नज़र आया; मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक...